कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की ढही बाउंड्री वाल।

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की ढही बाउंड्री वाल।

रमेश बाजपेई 

बछरावां रायबरेलीl विकास क्षेत्र अंतर्गत रविवार रात तेज बारिश के बीच गोझवा मनाखेड़ा गांव में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की जर्जर बाउंड्री भरभरा कर गिर पड़ी हैl गनीमत रही की अभी छात्राएं विद्यालय नहीं आई हैl न बाउंड्री वॉल के आसपास कोई किसान थाl नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता थाl बताया जा रहा है कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की लगभग 25 मीटर बाउंड्री गिरकर धराशाई हो गई हैl इस संबंध में विद्यालय की वार्डन कुसुम देवी ने बताया कि जर्जर बाउंड्रीवाल को लेकर पूर्व में उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया है, पर बजट के अभाव में नई बाउंड्रीवाल नहीं बन पाई । साथ ही बाउंड्रीवॉल के साथ जुड़े खेतों में पानी भरा है । किसानों ने बाउंड्री वॉल तक अपने खेत जोत दिए । जिससे बाउंड्री वॉल और कमजोर हो गई ।