छठ पूजा पर्व पर गंगा नदी तट पर श्रद्धालुओं की उमडी भारी भीड

छठ पूजा पर्व पर गंगा नदी तट पर श्रद्धालुओं की उमडी भारी भीड

कोई अप्रिय घटना न हो पुलिस प्रशासन रहा चौकन्ना

डलमऊ रायबरेली। कार्तिक मास के छठ पूजा के दिन डलमऊ गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ लगी रही सुहागिनों ने पतित पावनी मां गंगा में डुबकी लगाकर सूर्य देव को जल अर्पित किया और अपने सुहाग की दीर्घायु की कामना की है। डलमऊ कस्बे के स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ लगी रही। स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए  पुलिस बल तैनात रहा। रविवार को छठ पूजा से एक दिन पूर्व  कस्बे के वीआईपी घाट और सड़क घाट में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। महिलाओं ने पतित पावनी मां गंगा में स्नान कर छठ माता की विधिवत पूजा अर्चना की तथा अपने परिवार के कल्याण एवं अपने सुहाग की दीर्घायु के लिए प्रार्थना भी की है। गंगा नदी में स्नान कर सुहागिनों ने विधिवत मां गंगा एवं छठ माता की पूजा की उसके बाद सूर्यास्त होने के दौरान अर्घ भी दिया है। डलमऊ गंगा घाट पर छठ पूजा को लेकर गंगा नदी में स्नान करने के लिए रायबरेली जनपद से साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु गंगा तट पर आए हुए थे। भारी भीड़ को देखते हुए चप्पे चप्पे पर पुलिस पृशासन रहा चौकन्ना।