सर्विलांस टीम द्वारा गुम/खोये हुये कुल 101 मोबाइल फोन  लगभग 18 लाख रूपये के बरामद कर उनके स्वामियों को किये सुपुर्द।

सर्विलांस टीम द्वारा गुम/खोये हुये कुल 101 मोबाइल फोन  लगभग 18 लाख रूपये के बरामद कर उनके स्वामियों को किये सुपुर्द।

रायबरेली।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सर्विलांस सेल रायबरेली द्वारा गुम/खोये मोबाइल/ टैबलेट की रिकवरी हेतु पूर्व में लिंकhttps://forms.gle/HrxNuxabt1mSo6Y6A जारी किया गया था जिसके माध्यम से जनपद रायबरेली में गुम/खोये हुए मोबाइल/टैबलेट के संबंध में सूचनाएं प्राप्त हुई थी। सर्विलांस टीम द्वारा प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कुल 101 मोबाइल बरामद किये गये हैं जिन्हें शनिवार को पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा उनके स्वामियों को सुपुर्द किया है। मोबाइल स्वामियों द्वारा सर्विलांस टीम का आभार व्यक्त किया तथा आम जनमानस द्वारा इस सराहनीय कार्य हेतु रायबरेली पुलिस की प्रशंसा की जा रही है।बरामद किये गये मोबाइल फोन विभिन्न विभिन्न कम्पनियों के थे जिसे खोजने में सर्विलांस व एसओजी की टीम  की महत्वपूर्ण भूमिका रही।वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्विलांस एवं एसओजी पुलिस टीम को  ₹5000 पुरस्कार से सम्मानित किया।