भागवत् कथा का छठां दिन,राधा कृष्ण की रासलीला का प्रसंग सुन झूम उठे श्रद्धालु

भागवत् कथा का छठां दिन,राधा कृष्ण की रासलीला का प्रसंग सुन झूम उठे श्रद्धालु

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।मुबारिकपुर के सिद्ध बाबा मंदिर में साध्वी राधा देवी ने गोपियों की रासलीला का वृतांत सुनाया, जिस पर श्रद्धालु महिलाओं ने भावविभोर होकर नृत्य किया।

श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन साध्वी राधा देवी ने कथा सुनाते हुए कहा कि, भक्त और भगवान का मिलन, आत्मा का परमात्मा से मिलन ही महारास है। गोपिकाएं अपने शरीर की सुध भूल कर परमात्मा के स्वरूप में आनंदित होती हुई अपनी आत्मा को परमात्मा में विलीन कर अपने आप को भूल जाती हैं। राधा कृष्ण के महारास में शामिल होकर गोपियों ने भी अपने जन्म जन्मान्तर के कष्टों को दूर कर लिया। 

साध्वी के प्रवचन सुन श्रद्धालु महिलाएं भावविभोर हो गई और अपने स्थान पर खडे होकर कृष्ण की भक्ति में नृत्य किया। महामंडलेश्वर भैयादास महाराज के सानिध्य में आयोजित भागवत कथा में बडी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।