चमरावल बिजलीघर पर नलकूपों पर मीटर को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन

चमरावल बिजलीघर पर नलकूपों पर मीटर को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन

चोरी छुपे मीटर लगाना बंद हो, भाजपा अपने चुनावी वादे पर अमल करे : किसान

संवाददाता शमशाद

चांदीनगर। भारतीय किसान संघ के तत्वाधान में निजी नलकूपों पर विद्युत मीटर लगाने के विरोध में चमरावल गांव के विद्युत उपखंड पर क्षेत्र के किसानों ने धरना एवं विरोध प्रदर्शन किया तथा सरकार की कथनी और करनी में अंतर बताते हुए आवाज बुलंद की|

 चमरावल के किसानों ने कहा कि, भाजपा द्वारा गत चुनाव से पूर्व वादा किया गया था कि, राज्य में दुबारा भाजपा सरकार आने के पश्चात् विद्युत बिल को खत्म किया जाएगा, लेकिन निजी नलकूपों पर विद्युत विभाग द्वारा चोरी-छिपे विद्युत मीटर लगाए जाने से किसान आहत हैं और अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। 

किसानों ने कहा कि, अगर विद्युत मीटर निजी नलकूपों पर लगाए जाते हैं, तो किसान इस महंगाई में अत्यधिक बिजली बिल का भुगतान कहां से कर पाएगा | कहा कि, एक तरफ तो भाजपा की सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात कर रही है वहीं दूसरी ओर विद्युत मीटर लगा कर किसानों पर आर्थिक बोझ डालकर उन्हें आत्महत्या करने पर मजबूर कर रही है। 

बताया कि,भारतीय किसान संघ और क्षेत्र के संपूर्ण किसान विद्युत मीटर लगाने के विरोध में हैं और भविष्य में अगर इस पर सरकार रोक नहीं लगाती तो एक बड़ा किसान आंदोलन करने पर  विवश होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विद्युत विभाग एवं सरकार की होगी। किसानों ने बिजली घर पर नोडल अधिकारी विकास यादव को ज्ञापन देकर समस्या के समाधान की मांग की है। 

इस दौरान भारतीय किसान संघ प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राकेश पुनिया , जिला मंत्री शशांक त्यागी, अंकुर , केशव प्रधान , राजेंद्र, जयप्रकाश, शिवम, जयपाल डायरेक्टर, भागवत, अश्वनी, सुधीर, सलेकचंद, हरपाल पंकज आदि मौजूद रहे।