श्मशान घाट की दीवार तोड़ने के मामले में जांच करने पहुंची तहसीलदार आकांक्षा जोशी

श्मशान घाट की दीवार तोड़ने के मामले में जांच करने पहुंची तहसीलदार आकांक्षा जोशी

बहसूमा। आकांक्षा जोशी झुन झूनी के श्मशान घाट के दीवार तोड़ने के मामले में सोमवार को जांच करने पहुंची। ग्रामीणों ने तहसीलदार को बताया कि ग्राम प्रधान रहमापुर नए स्टेडियम के भराव के लिए अवैध रूप से उनके श्मशान घाट की दीवार तोड़ी है। ग्राम प्रधान मोहित बैंसला ने जनहित में कार्य कराने का हवाला दिया। तहसीलदार ने 5 नवंबर तक दीवार को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। बता दें कि क्षेत्र के गांव रहमापुर में ग्रामीणों के प्रतिभाओं को निखारने के लिए मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है स्टेडियम में मिट्टी का भराव कराया जा रहा है। मिट्टी आसपास नहीं मिलने पर झुनझूनी के श्मशान घाट के पीछे खेत से मिट्टी उठाई जा रही है। श्मशान घाट की दीवार के पास तिरव मोड होने की वजह से ट्रैक्टर ट्राली नहीं घूमती है। ग्राम प्रधान झुनझुनी से अनुमति लेकर श्मशान घाट की दीवार की एट उतारी थी। तीन-चार दिन में स्टेडियम का भराव हो जाएगा। इसके बाद कब्रिस्तान की दीवार व खड़ंजा दुरुस्त करा दिया जाएगा। ग्राम प्रधान के आश्वासन पर ग्रामीण सहमत हो गए। तथा तहसीलदार आकांक्षा जोशी 5 नवंबर तक दीवार को दुरुस्त कराने का निर्देश देकर वापस लौट गई। इस मौके पर इंस्पेक्टर महावीर सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।