एनसीसी वरिष्ठ लिपिक के सेवानिवृत्त होने पर कॉलेज प्रशासन ने किया विदाई समारोह का आयोजन।

एनसीसी वरिष्ठ लिपिक के सेवानिवृत्त होने पर कॉलेज प्रशासन ने किया विदाई समारोह का आयोजन।

  मवाना इसरार अंसारी। नगर के फलोदी रोड पर स्थित कृषक इंटर कालिज के प्रांगण में सोमवार को 73 यूपी बटालियन एनसीसी मवाना के वरिष्ठ लिपिक अमन वालिया की 19 वर्ष की सेवा के उपरांत आज सेवानिवृत्ति के अवसर पर एक विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषक इण्टर कालिज के प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार रहे, जबकी संचालन उमेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने कहा कि अमन वालिया एक व्यावहारिक, कर्मशील व समय के पाबन्द व्यक्ति रहे हैं। उनका सरल व्यक्तित्व, कार्यशैली, सच्चरित्रता सदैव हम सब के लिए प्रेरणादायक रहा है। सेवानिवृत्ति प्रशासनिक क्रिया का एक हिस्सा है परन्तु सभी सदैव अमन वालिया के सम्पर्क में रहेंगे एवं इस विद्यालय के द्वार उनके स्वागत में खुले रहेंगे। इन्हीं शब्दों एवं भावुक मन के साथ मैं उसके जीवन की अगली पारी की शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ जीवन व दीर्घायु होने की कामना की गई। वरिष्ठ लिपिक अमन वालिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवानिवृत्ति एक प्रशासनिक प्रक्रिया है लेकिन वह दिल की गहराइयों से सभी के साथ आजीवन जुड़े रहेंगे। और कृषक इंटर कॉलेज परिवार से उन्हें जो प्यार व सहयोग मिला है उसके लिए वह सभी का आजीवन आभारी रहेंगे। भविष्य में भी यदि किसी साथी को उनकी आवश्यकता महसूस हुई तो वह निस्वार्थ रूप से सदैव तत्पर रहेंगे इस दौरान सेवानिवृत्ति के अवसर पर यहां उपस्थित सभी महानुभवों का उन्होंने हार्दिक आभार व्यक्त किया।सूबेदार मेजर मनोज कुमार, प्रधान लिपिक रजनीश कोहली, कैप्टन तनुज कुमार, पूर्व प्राचार्य, केपीजी कालिज ने भी अपने विचार व्यक्त किए। तत्पश्चात मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने व समस्त बटालियन परिवार ने प्रतीक चिन्ह प्रदान कर व शॉल ओढ़ाकर व गिफ्ट प्रदान कर अमन वालिया को सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान लिपिक राजकुमार मसूरी(कृषक इण्टर कालिज), लेफ्टिनेंट चन्द्रप्रताप सिंह, अनंगपाल सिंह, अल्का चौधरी, मयंक कुमार, सूबेदार नरेशलाल एवं समस्त पीआई स्टाफ व सिविल स्टाफ उपस्थित रहा।