खेल को जीतना ही नहीं बल्कि जीतने की चाह रखना ही मायने रखता है (उचित शर्मा)

खेल को जीतना ही नहीं बल्कि जीतने की चाह रखना ही मायने रखता है (उचित शर्मा)

इसरार अंसारी

मवाना । एनएच 119 पर मवाना खुर्द मैं स्थित रुद्रा इंटरनेशनल पब्लिक तीन दिवसीय स्पोर्ट्स कार्निवल का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत खेल परंपरा के अनुसार मुख्य अतिथि इंटरनेशनल आईसीसी अंपायर अनिल चौधरी भूपेंद्र यादव डिप्टी स्पोर्ट्स ऑफिसर, तुषार शर्मा इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर ,उचित शर्मा इंटरनेशनल वुशु प्लेयर ,प्रवीण शर्मा इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर,, मिस्टी चौधरी तहसीलदार मवाना आकांक्षा जोशी डॉ शक्ति साहनी एलडी कॉलेज के प्राचार्य बीके शर्मा रिटायर्ड प्रधानाचार्य नरेंद्र गोयल , डॉ सुबूर, विशाल शर्मा एक्स स्पोर्ट्स ऑफिसर के द्वारा मशाल जलाकर किया गया। इसके उपरांत स्कूल उप प्रधानाचार्या ने सभी को स्पोर्ट्स प्रतिज्ञा दिलाई। कक्षा सात व आठ ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि अनिल चौधरी जी इंटरनेशनल आईसीसी अंपायर ने बच्चो को बताया कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है तथा इन्ही इवेंट्स से खेल जगत मे आगे जाकर सफलता मिलती है ।उन्होंने स्कूल स्टाफ का उत्साहवर्धन किया तथा उनके काम की सहारना की एवम भविष्य के लिए शुभकामना दी ।सर्वप्रथम कक्षा सात व आठ के छात्रों ने 200 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें 40 सेकंड, 42 सेकंड, 43 सेकंड मे गौरव सैनी, पुष्पेंद्र, लक्ष्य ने रेस समाप्त की। इसके पश्चात कक्षा पांच व छः की 100 मीटर दौड़ हुए जिसमें कार्तिक, कुशल, मन, हिमांशु आदि ने स्थान प्राप्त किया। इस क्रम में कक्षा तीन व चार की 50 मीटर दौड़ तथा कक्षा दो की बैलेंसिंग दौड़ जिसमें रक्षित आयोग, अब्दुल, प्रणित यदुवंशी, रुद्राक्ष , माहम कनिष्का आदि विजेता रहे साथ ही कक्षा एक की 25 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया तनिष्क, जोया, हुमायरा विनर रहे।किंडरविंग में कक्षा यूकेजी ने जलेबी रेस की जिसमें कृष, आरूष, नित्यान जीते ,कक्षा एलकेजी ने बनाना रेस जिसमें मिस्टी, आहाना, अथर्व ने बाजी मारी। नर्सरी ने बिस्कुट रेस तथा प्री नर्सरी ने ऑब्जेक्ट कलेक्टिंग रेस में प्रतिभाग लिया। इसी क्रम में मकक्षा नौ व ग्यारह ने 800 मीटर दौड़ में प्रतिभाग लिया जिसमे बालक वर्ग से रचित 2 मिनट 5 सेकंड) व बालिका वर्ग से अनम विजेता रहे ।इस कार्यक्रम का संचालन शिवानी चौधरी व मुकुल शर्मा ने किया ।इस अवसर पर रुद्रा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ उर्मिला मोरल, डायरेक्टर श्री सोनू यादव, उप प्रधानाचार्या श्रीमति शिवानी सिंह, स्पोर्ट्स ऑफिसर लक्ष्मीकांत शर्मा सुमित काकरण व समस्त स्टाफ का कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा |