बी फार्म एवं डी फार्म के छात्र छात्राओं के लिए किया गया फ्रेशर पार्टी का आयोजन (डॉ अमित तोमर)

बी फार्म एवं डी फार्म के छात्र छात्राओं के लिए किया गया फ्रेशर पार्टी का आयोजन (डॉ अमित तोमर)

इसरार अंसारी

  मवाना । सोमवार को कॉलेज ऑफ फार्मेसी खुर्द में सत्र 2022-23 के सभी बी फार्म तथा डी फार्म के छात्र छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें बी फार्मा एवं डी फार्मा प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने भाग लिया प्रोग्राम में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे महाविद्यालय के चेयरमैन डॉ सोमेंद्र तोमर द्वारा एवं प्राचार्य डॉ अमित तोमर ने मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसमें डांस प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता, शायरी प्रतियोगिता, सॉंग प्रतियोगिता कराई गई एवं मिस्टर फ्रेशर हर्ष सैनी मिस फ्रेशर खुशी मिस्टर पर्सनालिटी सूरज मिस पर्सनालिटी तनु को चुना गया जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के खिताब छात्र-छात्राओं ने प्राप्त किए इस मौके पर कॉलेज के चेयरमैन डॉ सोमेंद्र तोमर ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कार्यक्रम के समापन पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमित तोमर द्वारा छात्र- छात्राओं द्वारा दी गई प्रस्तुति कि सराहना की और कहा कि आज के छात्र कल के भावी कर्णधार है और आज के छात्रों के ऊपर कल के राष्ट्र की जिम्मेदारी है छात्र-छात्राओं में प्रतिभा की कमी नहीं है ईश्वर से कामना है कि आप बच्चे जहां भी जाएं वहां महाविद्यालय के साथ-साथ अपने परिवार और अपना नाम रोशन करें। इस मौके पर रुद्रा कॉलेज ऑफ फार्मेसी के सभी अध्यापक और अध्यापिका उपस्थित रहे।