पक्षियों के संबंध में किए शोध निष्कर्षों से विश्व प्रसिद्ध हुए डॉ सलीम अली के जन्मदिन को मनाया बर्ड वाचिंग डे के रूप में

पक्षियों के संबंध में किए शोध निष्कर्षों से विश्व प्रसिद्ध हुए डॉ सलीम अली के जन्मदिन को मनाया बर्ड वाचिंग डे के रूप में

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत |जनता वैदिक कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग में आइक्यूएसी के तत्वाधान में राष्ट्रीय बर्ड वाचिंग दिवस के रूप में मनाया गया | बर्ड वाचिंग दिवस डॉ सलीम अली के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है | 1898 में आज के दिन जन्मे डा सलीम ने पक्षियों पर बहुत ही सराहनीय कार्य किए थे ,जिस कारण इन्हें बर्डमैन ऑफ इंडिया भी कहा जाता है |

जंतु विज्ञान विभाग के प्राध्यापकों ने छात्र छात्राओं के साथ कॉलेज परिसर में विभिन्न पक्षियों का अध्ययन किया , इस दौरान कालेज प्राचार्य प्रो जय कुमार सरोहा भी सम्मिलित हुए और बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा अपने विचार प्रस्तुत किए |

डॉ मालती ने वर्ड वाचिंग डे पर प्रकाश डालते हुए इसके महत्व को समझाया एवं डॉ सलीम अली के जीवन पर प्रकाश डाला | विभागाध्यक्ष डॉ हरीश कुमार की उपस्थिति में छात्र छात्राओं के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता व अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया |

इस अवसर पर डॉ अनिल कुमार डॉ हीरालाल डॉ डीपी सिंह डॉ अमरपाल सिंह डॉ अमित आनंद डॉ मालती डॉ राजेश राठी उपस्थित रहे ,महाविद्यालय के शिक्षामित्र कर्मचारी अनिल कुमार किशोर कुमार ने भी अपना पूरा सहयोग प्रदान किया |