दशहरे मेले का विधायकअतुल प्रधान ने फीता काटकर उद्घाटन किया-
फलावदा: नगर के श्री बूढ़ा शिव मंदिर के प्रांगण में चल रही श्री आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वधान में भगवान श्री राम की लीला मंचन में बुधवार को काले सिंह स्थित दशहरे मेले का आयोजन किया गया मेले का उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक अतुल प्रधान ने फीता काटकर शुभारंभ कराया इस मौके पर विधायक अतुल प्रधान ने रावण के पुतले व सोने की लंका का परंपरा के अनुसार दहन कराया आयोजन कमेटी के प्रधान रवि सैनी उप प्रधान मोहित तोमर विनोद सैनी द्वारा विधायक अतुल प्रधान को रामलीला कमेटी का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है दशहरा मेले को देखने के लिए देहात क्षेत्र से दर्शकों की भारी भीड़ रही है दर्शकों ने मेले में जमकर खरीदारी करी है इस दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही मेले की सुरक्षा के लिए एसआई नरेंद्र कुमार चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार के अलावा थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा है रामलीला कमेटी के प्रधान रवि सैनी, उप प्रधान विनोद सैनी, मोहित तोमर, डॉ प्रमोद, मनोज, धर्मवीर, ज्ञानेंद्र धीमान, सुरेंद्र बिश्नोई, आदि कमेटी के कार्यकर्ताओं के अलावा गणमान्य लोग उपस्थित रहे
रावण दहन स्थल पर आकर्षण का केंद्र रहा योग शिविर केंद्र
वहीं मेले में योगा कर्मसु कौशलम,
अखंड भारत योग ग्रुप के तत्वधान में योगाचार्य विपिन शास्त्री के द्वारा एक से बढ़कर एक योगासन दिखाए गए जिसमें वृश्चिक आसन, अष्ट वक्रासन, धनुरासन, उतिथ पद्मासन, नटराज आसन आदि योग के करतब दिखाए गए