यूपी में एक दर्जन से अधिक पदक जीतकर लौटे तीरंदाज ,3 नवंबर से नेशनल चैंपियनशिप के लिए तैयार

यूपी में एक दर्जन से अधिक पदक जीतकर लौटे तीरंदाज ,3 नवंबर से नेशनल चैंपियनशिप के लिए तैयार

संवाददाता राहुल राणा

दोघट। कानपुर में संपन्न हुई दसवीं तीरंदाजी जूनियर चैंपियनशिप में वेदवान आर्चरी एकेडमी धनौरा टीकरी के तीरंदाजों ने छह गोल्ड, चार सिल्वर व तीन कांस्य पदक जीतकर प्रदेश में अपना लोहा मनवाया। जीतकर लौटे तीर के निशानेबाजों का जोरदार स्वागत किया गया।

कोच सचिन वेदवान ने बताया कि 21 और 22 अक्टूबर को हुई इस चैंपियनशिप में एकेडमी के तीरंदाज प्रेरित वेदवान ने दो स्वर्ण ,दो सिल्वर पदक जीते। निशांत मलिक ने दो स्वर्ण व एक सिल्वर पदक पर कब्जा किया। सत्यम वेदवान ने एक स्वर्ण तथा एक सिल्वर मेडल जीता। मोनू वेदवान ने एक सिल्वर व एक कांस्य पदक हासिल किया। 

इसी प्रतियोगिता में विकुल राणा ने कंपाउंड टीम वर्ग में रजत पदक जीता तथा इंडियन राउंड में सत्यम वेदवान, विशेष, निशांत, रोहित ने स्वर्ण पदक हासिल किया। शुभम कुमार, गौतम पवार ने टीम वर्ग में रजत पदक जीता। 

कोच ने बताया कि ,गोवा में 3 से 11 नवंबर तक होने वाली 24वीं जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में एकेडमी के तीरंदाज प्रेरित वेदवान, मोनू वेदवान, सत्यम वेदवान, निशांत मलिक यूपी की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। बताया कि एकेडमी पहुंचने पर पदक विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। इस मौके पर जितेंद्र, उपेंद्र, सचिन कुमार, अवधेश वेदवान, नरेश पाल, धर्मेंद्र, सूर्यकांत आदि मौजूद रहे।