चित्रकूट-सीतापुर स्थित मुक्तिधाम के सामने बुंदेली सेना ने की नदी सफाई।

चित्रकूट-सीतापुर स्थित मुक्तिधाम के सामने बुंदेली सेना ने की नदी सफाई।

चित्रकूट: सीतापुर स्थित मुक्तिधाम के पास रविवार को बुंदेली सेना ने मंदाकिनी नदी सफाई अभियान चलाया। इस दौरान मुक्तिधाम के सामने नदी की सीढ़ियों में इकठ्ठा चारपाई, गद्दा, तकिया, चादर और तमाम अन्य गंदगी व कचरे को जलाकर नष्ट किया गया। साथ ही नदी में घाटों की सफाई का अभियान जोरदार तरीके से चलाया गया।

   बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि होली के बाद कर्वी में नदी सफाई अभियान शुरु किया जाएगा। कर्वी में भी नदी हरे रंग की काई से पटी पड़ी है। यहां इंटेकवेल से लेकर मुक्तिधाम तक लगभग एक किमी लम्बी नदी की विधिवत सफाई की जरूरत है। नदी सफाई का अभियान होली बाद युद्ध स्तर पर शुरु किया जाएगा। अभी सीतापुर में नयागाँव छोटे पुल से लेकर बूडे हनुमान मंदिर तक घाटों की सफाई का क्रम चला है। नदी में परम्पराओं के नामपर लोग कचरा, पालीथिन, कपड़े आदि फेंकते हैं। सीतापुर में नदी से दर्जनों धोतियाँ और प्लास्टिक कचरा भी बाहर निकाला गया। मुक्तिधाम के पास भी लोग मृतकों के कपड़े आदि फेककर चले जाते हैं। जबकि इन कपड़ों, चारपाई व अन्य सामग्री को भी वहीं जलाकर नष्ट कर देने की जरूरत है।