चित्रकूट-कामदगिरि स्वच्छता समिति ने परिक्रमा मार्ग पर चलाया स्वच्छता अभियान।

चित्रकूट-कामदगिरि स्वच्छता समिति ने परिक्रमा मार्ग पर चलाया स्वच्छता अभियान।

चित्रकूट: कामदगिरि स्वच्छता समिति ने रविवार को 108 वां स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ तीर्थ अभियान के तहत कामतानाथ परिक्रमा चित्रकूट में वराह हनुमान मन्दिर से यादव बस्ती तक स्वच्छता अभियान चलाया। 

  कामदगिरि स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राकेश केसरवानी ने बताया कि कामतानाथ परिक्रमा स्वच्छ और सुंदर हो इसको लेकर प्रत्येक रविवार को कामदगिरि स्वच्छता समिति द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता एक अच्छी आदत है। हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाती है। यह हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। हमारे लिए शरीर की भी स्वच्छता बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि जैसे रोज नहाना, स्वच्छ कपडे पहनना, दांतों की स्वच्छता करना वैसे ही अपने आसपास गंदगी को न रहने दें।

  इस मौके पर राजेंद्र त्रिपाठी, कृष्णा शुक्ला, अंकुर केसरवानी, मनोज कुशवाहा, जानकी कुशवाहा, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।