प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्रों के खिलाफ करें कार्यवाही - डीएम
चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में नगर पालिका, नगर पंचायत एवं डूंडा के अंतर्गत कराए जा रहे निर्माण कार्यों तथा रैन बसेरा, अलाव की व्यवस्था के संबंध में पाक्षिक समीक्षा बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में हुई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उन्होंने कहा कि अपनी एजेंसी की कार्य शैली सुधार कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि रिपोर्ट सही नहीं भेजते हैं तो 1-2 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि विस्तारित क्षेत्र में सभी एसडीएम फार्म मगाकर रेंडम चेक करें जो पात्र हैं, उन्हीं को प्रधानमंत्री आवास योजना दिया जाए, अपात्र हो तो उनके खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि नगर के विस्तारित क्षेत्र में कैंप लगाकर देख ले कोई अपात्र छूटने न पाए। पीएम स्वनिधि के अंतर्गत उन्होंने कहा कि बेडरों का द्वितीय स्टॉलमेंट में अधिक से अधिक कराएं। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से कहा कि आप लोग वेंडरों से बात करें। उन्होंने कहा कि 60 प्रतिशत पात्र व 40 प्रतिशत अपात्र की जांच कराएं। डिजिटल पेमेंट के अंतर्गत उन्होंने कहा कि नगर पंचायतों को क्यूआर कोड ठेलो पर लगाना चाहिए जो कहीं भी नहीं देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी व बस स्टॉप पर अभियान चलाकर सुनिश्चित कराएं। राष्ट्रीय शहरी योजना मिशन के अंतर्गत उन्होंने उपर जिलाधिकारी न्यायिक कर्वी रामजन्म यादव से कहा कि पात्र व अपात्र का फॉर्म चेक कराकर उसे पोर्टल पर अपलोड कराएं। कायाकल्प के अंतर्गत हैंड पंप, ट्यूबेल, कोठी तालाब, ट्रैफिक चैराहा, नाला निर्माण अंत्येष्टि स्थल, एम आर एफ सेंटर आदि की समीक्षा हुई। रानीपुर भट्ट के तालाब के भीटे में बने मकान को उन्होंने कहा कि आप लोग जल्द से जल्द हटवाए। ट्रैफिक चैराहा को उन्होंने कहा कि मिट्टियां वहां से हटाकर बिटूमिन कराकर रास्ते बनाए जिससे आवागमन बाधित न हो। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों से कहा कि कायाकल्प के अंतर्गत कराए जा रहे कार्य गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए। गौशाला के अंतर्गत उन्होंने कहा कि सभी अधिशासी अधिकारी अभियान चलाकर गौवंश अंदर कराएं। बाहर पाए जाने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। अलाव व रैन बसेरा के संबंध में उन्होंने कहा कि सुबह-शाम ठंड पड़ रही है। इसकी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों से कहा कि रैन बसेरा को भी देख ले।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी राज बहादुर, मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, राजापुर प्रमोद कुमार झा, मऊ नवदीप शुक्ला, अपर जिलाधिकारी रामजन्म यादव व अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।