चित्रकूट-पहाड़ी पुलिस टीम ने 2 दिन के अन्दर चोरी की घटना का किया अनावरण।

- चोरी का समर सेबिल पम्प बरामद
चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी श्री श्याम प्रताप पटेल के मार्गदर्शन में थाना पहाड़ी पुलिस ने 02 दिन के अन्दर चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुये एक चोर को चोरी के समर सेबिल पम्प के साथ गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय है कि बीती 22 दिसम्बर को वादी लवलेश पुत्र गोपी निवासी कलवारा बुजुर्ग ने थाना पहाड़ी में सूचना दी कि उनके घर के बाहर से किसी अज्ञात चोर ने उनका समर सेबिल पम्प चोरी कर लिया है। इस सूचना पर थाना पहाड़ी में अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया। पहाड़ी थाना के प्रभारी निरीक्षक श्याम प्रताप सिंह ने घटना का तत्काल संज्ञान लेकर उप निरीक्षक सुरेश प्रताप सिंह को घटना के अनावरण के लिए निर्देशित किया। उप निरीक्षक सुरेश प्रतास सिंह तथा आरक्षी आनन्द प्रताप सिंह द्वारा राममिलन धोबी पुत्र रामप्यारे धोबी निवासी धोबिन पुरवा मजरा कलवारा बुजुर्ग को चोरी के समर सेबिल पम्प के साथ गिरफ्तार किया गया।