चित्रकूट -02 अभियुक्तों के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शऱाब बनाने के उपकरण व 42 क्वार्टर देशी शराब बरामद।

चित्रकूट -02 अभियुक्तों के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शऱाब बनाने के उपकरण व 42 क्वार्टर देशी शराब बरामद।

पुलिस अधीक्षक  श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देशन में आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत अवैध  शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर दीपेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना राजापुर पुलिस टीम ने 02 अभियुक्तों के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब, शऱाब बनाने के उपकरण व 42 क्वार्टर देशी शराब बरामद की ।*

*वरि0उ0नि0 थाना राजापुर श्री रामवीर सिंह* तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त केशन निषाद पुत्र बदला निषाद निवासी कनकोटा थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को 10 लीटर कच्ची शराब महुआ निर्मित एवं शराब बनाने के उपकरण(भट्टी) के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना राजापुर में धारा 60(2) आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*बरामदगी-*
10 लीटर कच्ची शराब, शऱाब बनाने के उपकरण
*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1. वरि0उ0नि0 थाना राजापुर श्री रामवीर सिंह
2. आरक्षी मनोज कुमार 
3. आरक्षी लवलेश कुमार
4. आरक्षी मोनू राय
5. आरक्षी धीरेन्द्र कुमार 


*(ii). उ0नि0 श्री सूबेदार बिन्द थाना राजापुर* तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त अजय सिंह उर्फ वीर सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह निवासी सिरावल थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को 45 अदद क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना राजापुर में धारा 60(2) आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1. उ0नि0 श्री सूबेदार बिन्द थाना राजापुर
2. आरक्षी लवलेश कुमार