चित्रकूट-प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर वितरित किए अक्षत।
चित्रकूट: मऊ तहसील के पूरब पताई गढवा गांव में हिन्दू वादी संगठनों ने मऊ खण्ड की अभियान समिति की ओर से शोभा यात्रा निकाली। जिसमें ग्रामीणों को आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह की जानकारी देते हुए स्थानीय स्तर पर धूमधाम से दीपोत्सव मनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों के पूजित अक्षत वितरण किए गए। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह जिला कार्यवाह विकास मिश्रा, मऊ खण्ड प्रचारक अतुल, खण्ड कार्यवाह विकास, उमेश प्रताप, रमेश मिश्रा, रोशन, गिरिश आदि मौजूद रहे।