पति-पत्नी के आपसी विवाद के समाप्त कराते हुए दो परिवारों को टूटने से बचाया
- एक दूजे के साथ खुशी-खुशी रहने को हुए तैयार
चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देश पर सामाजिक रिश्तों को बचाने के लिए किये जा रहे प्रयासों के क्रम में प्रभारी महिला चैकी मऊ उप निरीक्षक रामकुमारी तथा उनकी टीम द्वारा पति-पत्नी के आपसी झगड़े को समाप्त कराकर दो दम्पत्ति जोड़े में सुलह कराते हुये शादी के अटूट बन्धन को टूटने से बचाया।
आवेदिका सरोज उर्फ हीरामनी पुत्री विफई पत्नी सोनू केवट निवासी भिटरिया थाना मऊ जनपद चित्रकूट अपने पति सोनी केवट पर मारपीट करने, झगड़ा करने के सम्बन्ध में महिला चैकी मऊ में प्रार्थना पत्र दिया गया।
इसी प्रकार आवेदिका फूला देवी पत्नी लालमन पुत्री ज्ञाननन्द्र निवासी काशीनाथ का पुरवा मजरा बियावल थाना मऊ जनपद चित्रकूट ने अपने पति लालमन पर मारपीट कर झगड़ा करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया।
प्राप्त प्रार्थना पत्र पर प्रभारी महिला चैकी मऊ उप निरीक्षक रामकुमारी एवं उनकी टीम द्वारा शिकायतकर्ता महिलाओं की शिकायतों को विस्तारपूर्वक सुनकर समझकर, द्वितीय पक्ष से सम्पर्क करके उन्हें महिला पुलिस चैकी मऊ बुलाया गया तथा दोनों पक्षों को समझाया गया। दोनों पक्षों द्वारा भविष्य में आपस में लड़ाई झगड़ा न करने तथा पति-पत्नी के कर्तव्यों का पालन करने की बात कही गयी। आपसी सुलह होने पर पुलिस टीम द्वारा दोनो को साथ-साथ आपस में सामन्जस्य बिठाकर एवं परिवारिक दायित्वों को सही प्रकार से निर्वहन करने के लिए सलाह दी गयी तथा कहा कि आपस में तारतम्यता बनाकर रहें।
इस दौरान आरक्षी सूरज पाल, महिला आरक्षी अम्बिका, शिवानी राय आदि मौजूद रहे।