महर्षि दयानन्द सरस्वती जी की 200वीं जयंती को बड़े ही धूम धाम से मनाया

महर्षि दयानन्द सरस्वती जी की 200वीं जयंती को बड़े ही धूम धाम से मनाया

एन टी पी सी ऊंचाहार स्थित डी ए वी पब्लिक स्कूल में महर्षि दयानन्द सरस्वती जी की 200वीं जयंती बड़े ही धूम धाम से मनाई गई। पूरे  विद्यालय प्रांगण को फूलों व बिजली की झालरों से सजाया गया।  प्रधानाचार्य डॉ देवेंद्र कुमार मिश्र ने महर्षि दयानन्द सरस्वती जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। पुष्प अर्पण के बाद विद्यालय में हवन का आयोजन किया गया जिसमे सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा बच्चों ने प्रतिभाग किया।    
हवन  के बाद विशेष प्रार्थना सभा में छात्र-छात्राओं के द्वारा महर्षि दयानन्द सरस्वती जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात प्रधानाचार्य ने सभी छात्र छात्राओं को महर्षि दयानन्द सरस्वती जी के जीवन एवं उपदेशों से अवगत कराया और जीवन में महर्षि दयानन्द सरस्वती जी के पदचिन्हों पर चलने के लिए सभी को प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं ने महर्षि दयानन्द सरस्वती जी के जीवन पर आधारित एक नाटक की बड़े ही मनोहर प्रस्तुति दी गई जिसमें छुआ-छूत , अंधविश्वास, मूर्तिपूजा आदि का विरोध किया गया व सब मनुष्यों को सामाजिक, सर्वहितकारी नियम पालने में परतंत्र रहना चाहिए  और प्रत्येक हितकारी नियम से सब स्वतंत्र रहने के का  संदेश नाटक के द्वारा दिया गया। इस प्रकार महर्षि दयानन्द सरस्वती जी की 200वीं जयंती को बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।