गाली बाज दरोगा की अवैध धन उगाही की लिखित शिकायत पीड़ित ने पूर्व विधायक रामलाल अकेला के साथ पहुंच क्षेत्राधिकारी से की
महराजगंज रायबरेली।कोतवाली में तैनात दरोगा अनिल यादव के कारनामें दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं लोगो से गाली गलौज करना मारना पीटना व अवैध वसूली करना दरोगा का पेशा बन गया है। बीते दो माह में दर्जन से अधिक मामले चर्चा में हैं। वहीं गरीब को जमकर पीटने व अवैध वसूली करने के एक मामले में पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने पीड़ित के साथ पहुंचकर क्षेत्राधिकारी को लिखित मे शिकायत दिलाते हुए निरंकुश दरोगा पर कार्यवाही की मांग की है। वहीं क्षेत्राधिकारी ने पीड़ित को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है।पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने पीड़ित के साथ क्षेत्राधिकारी रामकिशोर सिंह से मिलकर पूरे मामले से अवगत कराया। क्षेत्राधिकारी को पीड़ित द्वारा दिये गये शिकायती पत्र में मोन गांव निवासी रानू पुत्र लाली ने बताया कि बुधवार को अपरान्ह 3 बजे हलोर चौकी इंचार्ज अनिल यादव उसके घर आये और उसे भद्दी भद्दी गालियां दी और अपनी गाड़ी पर बैठा कर हलोर चौकी ले गये। जहां पर दरोगा ने पीड़ित के हाथ पैर बांध कर उसे महिला परिजनों के सामने ही डण्डों से जमकर पीटा और चोरी झूठे मुक़दमे में फंसाकर जेल भेज देने की धमकी देकर 20 हजार रूपये की मांग की। रानू की मां ने अपने सोने के टप बेंच कर दरोगा को 5 हजार रूपये देने के बाद उसे रात में छोड़ दिया और शेष 15 हजार रुपए सुबह न देने पर पूरे परिवार को जेल भेज देने व घर से भगा देने की धमकी दिया। मामले की जानकारी होते ही पूर्व विधायक रामलाल अकेला पीड़ित के साथ क्षेत्राधिकारी रामकिशोर सिंह से मुलाकात कर पीड़ित के साथ न्याय किए जाने की मांग की। मामले में क्षेत्राधिकारी रामकिशोर सिंह ने पीड़ित को न्याय दिलाने का आश्वाशन दिया है। क्षेत्राधिकारी रामकिशोर सिंह ने बताया पीड़ित की शिकायत आयी है जांच करायी जा रही है उच्चाधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया गया है। पूर्व विधायक अकेला ने कहा कि गरीब व असहाय के साथ पुलिस द्वारा ऐसा व्यवहार वह कतई बर्दाश्त नही करेंगे, जनता के साथ अमानवीय बर्ताव कर दरोगा भाजपा सरकार को बदनाम करने का काम कर रहा है। पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए हर सम्भव संघर्ष किया जायेगा।वही पूर्व विधायक द्वारा की गई शिकायत को संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने दरोगा को देर रात लाइन हाजिर कर दिया है। फिलहाल गाली बाज दरोगा के लाइन हाजिर होते ही लोगों ने राहत की सांस ली।