हिंडन नदी में बहता हुआ आया महिला का शव किठौली गाँव की ज्योति का, परिजनों ने की पहचान

संवाददाता अजय कुमार
बालैनी।थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हिंडन नदी में पानी मे बहता हुआ महिला का शव मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया। बताया जा रहा है कि, शनिवार को महिला अपनी बच्ची के साथ गंगनहर में गिर गई थी।
रविवार की दोपहर बालैनी थाना क्षेत्र में हिंडन नदी में एक महिला का शव पानी मे बहता हुआ आया और नदी में उगी एक झाड़ी में फंस गया। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने शव को देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी | सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर उसका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया।
मृतका की पहचान जानी क्षेत्र के किठौली गाँव निवासी 32 वर्षीया ज्योति पत्नी आशीष के रूप में हुई है | महिला के परिजनों ने बताया कि, शनिवार को महिला अपनी बच्ची के साथ गंगनहर के रोहटा पुल पर पानी में गिर गई थी।
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप ढोंडीयाल का कहना है कि, शव की पहचान महिला के परिजनों ने की है और महिला की जानकारी रोहटा पुलिस को भी दे दी गई है |