लाठी-डंडे से पीटकर युवक की हत्या

लाठी-डंडे से पीटकर युवक की हत्या

बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर पचखोरा मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के पास रविवार की सुबह दबंगों ने लाठी-डंडे से पीटकर एक युवक की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरु कर दी है। उधर, मृतक के घर कोहराम मचा है। 
गड़वार थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत पड़वार के पुरवा चकचमैनिया (कुकुर भुक्का) निवासी अजय यादव (35) पुत्र स्व. परशुराम यादव पर दबंगों ने अचानक हमला कर दिया। अजय के छोटे भाई ने बचाने का काफी प्रयास किया तो दबंगों ने उसे भी मारा-पीटा। वहीं, गंभीर रूप से घायल अजय को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। युवक की मौत की खबर पर हरकत में आई पुलिस ने आरोपितों के घर छापेमारी की, लेकिन कोई पकड़ में नहीं आया। सूचना पर एएसपी दूर्गा प्रसाद त्रिपाठी व सीओ सदर जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है। वहीं, मृतक की पत्नी, चार बच्चों समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।