समुदाय विशेष के युवक से शादी की जिद पड़ गई महंगी; महिला दारोगा का संभल ट्रांसफर- भाई ने जताई थी यह इच्छा

बरेली : मुस्लिम युवक से शादी की अर्जी वाली महिला दारोगा का सोमवार को मुरादाबाद रेंज के सम्भल जनपद स्थानांतरण कर दिया गया। महिला दारोगा के भाई ने बहन का शामली, बिजनौर, सहारनपुर या अन्य किसी जनपद में स्थानांतरण किये जाने की एडीजी से गुजारिश की थी।
बहेड़ी के युवक से शादी के लिए दी थी अर्जी
बिजनौर मेठर का बार्डर जनपद होने के चलते एडीजी पीसी मीना ने महिला दारोगा का स्थानांतरण सम्भल कर दिया। एडीजी का आदेश आते ही दारोगा को थाने से रिलीव भी कर दिया गया। शुक्रवार को शहर के एक थाने में तैनात महिला दारोगा व बहेड़ी के मुस्लिम युवक की शादी की अर्जी का मामला सामने आया था।
भाई को पता चला तो हुआ बवाल
एसडीएम सदर प्रत्यूष पांडेय के यहां पड़ी अर्जी की जानकारी जैसे ही महिला दारोगा के स्वजन को हुई। तुरंत ही वह मेरठ से बरेली पहुंचे। एसडीएम सदर के यहां शादी की अर्जी पर आपत्ति लगा दी। मुस्लिम युवक पर बहन का ब्रेनवाश किये जाने का आरोप लगाया। भाई ने एडीजी पीसी मीना को एक शिकायती पत्र सौंपा और मुस्लिम युवक पर कार्रवाई की मांग की। साथ ही बहन का गैर जनपद स्थानांतरण किये जाने की भी बात कही।
इधर, मामला तूल पकड़ता गया। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी एकजुट हो गए। इंटरनेट मीडिया पर मामला चर्चा का विषय बन गया। लिहाजा, पूरे घटनाक्रम को शांत करने के लिए आनन-फानन में महिला दारोगा का स्थानांतरण सम्भल कर दिया गया। आदेश आते ही थाने से तत्काल ही उनकी रवानगी भी कर दी गई।