गत दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में मिले शव मे मृतक की पत्नी समेत साढू को किया गिरफतार। 

गत दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में मिले शव मे मृतक की पत्नी समेत साढू को किया गिरफतार। 

रमेश बाजपेई 
डलमऊ रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत 12 अप्रैल बुधवार को खेत गये युवक का शव प्राप्त हुआ था। पिता द्वारा थाने में तहरीर देकर मृतक की पत्नी व उसके बहनोई पर अपने पुत्र के मार पीट कर हत्या का आरोप लगाया गया था। जिसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होती रही। जबकि पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विषाक्त पदार्थ खाने से मौत की पुष्टि हुई थी। मिले शव का पटाक्षेप करते हुए पुलिस द्वारा एक महिला सहित एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत 14 अप्रैल 2023 को थाना पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन/पूछताछ एवं विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में सभी बिन्दुओं पर गहनतापूर्वक जांच करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक की शादी को 06 वर्ष बीत जाने के उपरान्त भी कोई संतान नहीं हुई थी जिससे मृतक अवसाद ग्रस्त रहता था तथा शराब पीकर आये दिन अपनी पत्नी के साथ विवाद करता था। विवाद के बाद मृतक की पत्नी अपने जीजा रजनू पासी पुत्र रामलाल निवासी पूरे पासिन मजरे नरसवा थाना डलमऊ रायबरेली के घर या अपने मायके चली जाती थी। घटना के लगभग 15 दिन पूर्व भी पति-पत्नी में विवाद हुआ था तथा पत्नी अपने जीजा के घर चली गयी थी और मृतक द्वारा बार-बार बुलाने पर भी वापस नहीं आर रही थी । इसी बात से क्षुब्ध होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन करके आत्महत्या करने की पुष्टि हुई थी । जिसके आधार पर विवेचना के क्रम में मुकदमा उपरोक्त में धारा-302/201 भादवि को धारा-306 भादवि में परिवर्तित करते हुए वांछित अभियुक्त रजनू पासी उपरोक्त व अभियुक्ता विटाना देवी को थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।  गिरफ्तार करने वाली                                                                    पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक पंकज तिवारी थाना डलमऊ के साथ ही थाना पुलिस कर्मियों का अहम योगदान रहा।