माता जी की प्रथम पुण्यतिथि पर नरेंद्र त्रिपाठी पत्रकार ने गरीबों में वितरित किया भोजन

रमेश बाजपेई
रायबरेली। संवाददाता नरेंद्र त्रिपाठी की स्वर्गीय माता अन्नपूर्णा देवी की आज प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई। जहां पत्रकार नरेंद्र त्रिपाठी ने सैकड़ों की संख्या में गरीबों को भोजन वितरित किया सर्वप्रथम मां की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। तत्पश्चात जगह-जगह ई रिक्शा चालक से लेकर वह आम जनमानस को भोजन वितरित किया। वही जहानाबाद चौकी के पास स्थित सुविख्यात हनुमान मंदिर के पास बैठे असहाय लोगों को भोजन का वितरण कराया तत्पश्चात स्वयं मीडिया से रूबरू होते हुए पत्रकार नरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि आज हमारी मां की प्रथम पुण्यतिथि है, क्योंकि आज के ही दिन हमारी मां का स्वर्गवास हुआ था आज से मेरी मां की मृत्यु के 1 साल पूरे हो गए हैं जिसके उपलक्ष्य में हम सभी सपरिवार अपनी मां की पुण्य तिथि मना रहे हैं।मां की आत्मा की शान्ति के लिए हमने जगह-जगह लोगों को भोजन का वितरण कर सभी से आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रभु से प्रार्थना है कि माता जी की आत्मा को शांति एवं संतुष्टि प्राप्त हो।