5 लाख से अधिक वोटो से भाई राहुल गांधी को बहन प्रियंका ने जीतने की अपील।
रमेश बाजपेई
रायबरेली। भारत देश की सबसे चर्चित सीटों में शुमार उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट पर कांग्रेस पार्टी द्वारा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आखिरकार नामांकन के अंतिम दिन सुबह 8: बजे उतार कर सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व को चौंका दिया इसी के परिपेक्ष में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार की शाम नई दिल्ली से फुरसतगंज हवाई अड्डे से हेलीकॉप्टर के द्वारा उतरकर सीधे रायबरेली के भुएमऊ स्थित श्रीमती सोनिया गांधी के आवास पर पहुंची और वहां पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में भीड़ का अभिवादन किया और उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस बार इस अहंकारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार को उखाड़ फेंकने में कोई कोर कसर न छोड़ें तथा यह सरकार जब-जब आती है हिंदू मुस्लिम करके एक दूसरे को बांटने का काम करती है तथा धर्म के नाम पर वोट हासिल करती है जबकि यहां का नौजवान रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है तथा रायबरेली संसदीय क्षेत्र में जो भी योजनाएं पहले से आई हैं उसी को भाजपा सरकार फॉलो कर लेती है तथा इस सरकार के द्वारा रायबरेली में कहीं पर कोई विकास कार्य नहीं किए गए बॉय मूवी स्थित आवास पर जिले भर से आए कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेताओं को चुनावी तैयारी में रात दिन एक करने का आवाहन किया और कहा कि राहुल गांधी को 5 लाख से अधिक वोटो से जीतने का काम करें क्योंकि यह सीट देश की सबसे हाईप्रोफेशनल सीट है इसके अलावा इस सीट का संदेश विश्व के कोने-कोने में जाता है। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में सोनिया गांधी के प्रतिनिधि एवं अमेठी से कांग्रेस के प्रत्याशी केएल शर्मा कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी सुशील पासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी कांग्रेस प्रवक्ता विनय द्विवेदी महताब आलम अभय द्विवेदी कल्याण सिंह गांधी राजेश श्रीवास्तव नगर पालिका अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका मन्नी जी जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र यादव प्रमोद त्रिपाठी सुधा द्विवेदी सुरेंद्र विक्रम सिह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित थे