गुरुकुल विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

गुरुकुल विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

रमेश बाजपेई 

महराजगंज रायबरेली। गुरुकुल पब्लिक स्कूल पुरासी में सीबीएसई के इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मेधावियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

गुरुवार कों आयोजित सम्मान समारोह में विद्यालय की उपाध्यक्षा पूजा मिश्रा द्वारा सभी मेधावियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 51 सौ और 21 सौ की धनराशि का चेक प्रदान कर प्रोत्साहित किया। मालूम हो की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा इंटरमीडिएट में विद्यालय की मानसी सिंह (91.20), खुशी पांडेय(90.40), अंतिमा अवस्थी(86.8), हाईस्कूल में रौनक सिंह (85.6) आदर्श त्रिवेदी (81.6) प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय सहित क्षेत्र का नाम रौशन किया हैं। इस दौरान उपाध्यक्षा पूजा मिश्रा ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके अभिभावकों से कहा कि यह छात्र आगे जो भी तैयारी करेंगे विद्यालय परिवार हमेशा मदद करेगा। वही विद्यालय की प्रधानाचार्य ने भी अपने सभी छात्रों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें आगे और अच्छे अंक लाने के लिए प्रोत्साहित किया। जिससे उनका भविष्य सुखद एवं उज्जवल हो सके। इस दौरान सभी मेधावियों कों आर्थिक प्रोत्साहन प्राप्त होने पर सभी छात्रों के चेहरे खिल उठे विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों के हौसलाअफजाई की सराहना अभिभावकों ने की।