सड़क निर्माण कार्य अब तक शुरू न होने पर अनशनकारी बाबा रामकेवल ने भाजपा प्रत्याशी पर लगाए गंभीर आरोप
रमेश बाजपेई
महराजगंज रायबरेली।क्षेत्र की महराजगंज-इन्हौना वाया मऊ सड़क का निर्माण कार्य अब तक शुरू ना होने पर अनशनकारी बाबा रामकेवल ने बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह पर रोड़े अटकाने का बड़ा आरोप लगाया हैं।गुरुवार कों प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अनशनकारी बाबा ने कहा की छः माह से महराजगंज से तिवारीपुर (17 किमी) सड़क का प्रस्ताव पास हैं किन्तु जनपद का प्रदेश मंत्री होते हुए भी जर्जर सड़क पर निर्माण कार्य नहीं शुरू कराया गया जबकि इस सड़क कों जाने वाली अमेठी जिला स्थित इन्हौना से तिवारीपुर (10 किमी) सड़क निर्माण कार्य तेजी से चालू हैं। अनशनकारी बाबा रामकेवल ने बताया की महराजगंज से इन्हौना मार्ग सड़क निर्माण कों पिछले तीन वर्षों से कागजों पर केवल डीपीआर ही बनाए जा रहे किन्तु बजट व निर्माण कार्य का कहीं अता पता नहीं जबकि तीन वर्ष पूर्व क्षेत्रीय जनता के नेतृत्व में किए गए धरने में बीजेपी जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन द्वारा दो माह में सड़क निर्माण का लिखित आश्वासन दिया गया। किन्तु मौजूदा प्रदेश सरकार में मंत्री होने के बावजूद मरम्मत और गड्ढा मुक्त कराए जाने के नाम पर जनपद की इस सड़क से लाखों का घोटाला किया गया इस बंदरबांट की जांच आज तक नहीं कराई गयी। प्रेस कांफ्रेंस में बाबा अनशनकारी ने बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह का नाम लेते हुए कहा की दूसरे जिले के मंत्री अपने क्षेत्र की सड़कों का विकास कर रहे किन्तु मौजूदा मंत्री कों क्षेत्रीय जनता की इस जनसमस्या से कोई लेना देना नहीं इसलिए क्षेत्रीय जनता भी बीजेपी प्रत्याशी के बजाए दूसरे कों वोट देकर अपनी ताकत का अहसास कराएगी।