बुढ़ाना गन्ना समिति सचिव बृजेश राय ने कहा जल्द करेगा भसाना गन्ना मिल भुगतान

बुढ़ाना गन्ना समिति सचिव बृजेश राय ने कहा जल्द करेगा भसाना गन्ना मिल भुगतान

  डी पी बैंसला संवादादाता 

 बुढाना मुजफ्फरनगर के भसाना चीनी मिल पर दो माह से अधिक समय से भारतीय किसान यूनियन टिकैत का धरना चल रहा है जिसके नेतृत्व को अनुज बालियान तहसील अध्यक्ष व संजीव पवार ब्लॉक अध्यक्ष संभाल रहे हैं ।  धरने में सैकड़ों किसान प्रतिदिन शामिल हो रहे हैं आज बुढाना गन्ना समिति सचिव बृजेश कुमार राय एवं गन्ना विकास प्रभारी संजय सिंह से वार्ता हुई अपने वक्तव्य में समिति सचिव बृजेश कुमार राय एवं संजय सिंह ने बताया कि प्रशासन एवं गन्ना समिति किसानों का गन्ना भुगतान शीघ्र कराने को प्रतिबद्ध है जिसमें उप जिलाधिकारी महोदय मीटिंग भी लेते रहते हैं सचिव ने कहा भसाना चीनी मिल की कैश क्रेडिट लिमिट पास नहीं है पेमेंट अभी 25 दिसंबर तक हुआ है जबकि जिले की सभी चीनी मिलों का भुगतान 100% हो चुका है चीनी बेचकर किसानों का गन्ना भुगतान होना है अब तक 175 करोड़ का भुगतान हो चुका है 262 करोड़ का भुगतान अभी शेष बाकी है ।