शूटर दादी प्रकाशी तोमर एम्स की आईसीयू में भर्ती, शीघ्र स्वस्थ होने के लिए की जा रही दुआएं

शूटर दादी प्रकाशी तोमर एम्स की आईसीयू में भर्ती, शीघ्र स्वस्थ होने के लिए की जा रही दुआएं

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बड़ौत। निशानेबाजी में गांव जोहडी की पहचान देश भर में कायम कर विश्वस्तरीय अनेक शूटरों को प्रशिक्षित करने वाली जानी-मानी शूटर दादी प्रकाशी तोमर की हालत में अभी कोई सुधार नहीं है। दिन प्रतिदिन उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही है । दादी प्रकाशी तोमर को अब दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है । वहीं दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शूटर दादी प्रकाशी तोमर को पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है। 

बता दें कि, नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल में 5 सितम्बर को भर्ती हुई दादी प्रकाशी तोमर की हालत और ज्यादा बिगड़ रही थी, इसी को देखते हुए दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से उन्हें पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है। मंगलवार की सुबह दादी प्रकाशी तोमर को अचानक पेट में दर्द होने लगा था ,तब डॉक्टरों की टीम ने उनके परिजनों को एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराने के लिए कहा । आनन फानन में परिजनों द्वारा तुरंत एम्स हॉस्पिटल ले जाकर उनका इलाज चालू करा दिया । फिलहाल वह आईसीयू में भर्ती हैं ।उनके बेटे रामवीर सिंह पुत्री अंतर्राष्ट्रीय शूटर सीमा तोमर ने बताया कि, दादी प्रकाशी तोमर का दिल्ली एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है, दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा पूरी मदद दादी को दी जा रही है ।दूसरी ओर दादी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना जोहड़ी गांव के लोग आदिदेव श्रीगणेश से कर रहे हैं।