भगवान शिव के पारद स्वरूप की स्थापना के अवसर पर रामचरितमानस का अखंड पाठ व हवन
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
खेकड़ा | निकटवर्ती फखरपुर गांव में भगवान शिव के पारद स्वरूप की स्थापना की गई | इस अवसर पर श्री रामचरितमानस का पाठ एवं यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और पूजा अर्चना की |
इस अवसर पर बाबा बुद्धदास जी महाराज और बाबा प्रयागदास जी महाराज को नमन कर श्री रामचरित मानस के अखण्ड़ पाठ और हवन के दौरान देश की उन्नति, विश्व के कल्याण और शांति के लिए प्रार्थना की गयी। हवन के उपरान्त लगे भण्ड़ारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम के आयोजक चौ वीरसैन सिंह भगतजी ने आने वाले समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से आये सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के पारद स्वरूप के दर्शन किये। इस अवसर पर हनुमानजी के परमभक्त के रूप में प्रसिद्ध रणवीर सिंह ने भगवान शिव के पारद स्वरूप की महत्ता से लोगों को अवगत कराया।
कार्यक्रम में प्रवीण तोमर सिरसली, राजकुमार चौहान, वीरपाल शिकोहपुर, शोकेन्द्र पहलवान, योगेन्द्र कुमार डीपी, आकाश कुमार ठेकेदार, बिट्टू डीटीसी, विक्की किसान इण्टर कॉलेज लालूखेड़ी, रजनीकान्त, हिमांशु चौधरी, यतिन चौधरी, इशांत चौधरी, आर्यन चौधरी, हनु चौधरी, रूद्र उर्फ भोला चौधरी, दर्शिका चौधरी, मिष्टी चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।