ओवरफ्लो तालाब के कारण रास्ते बाधित होने की समस्या से मिलेगी मुक्ति,टेक्निकल टीम ने किया तालाब का सर्वे

ओवरफ्लो तालाब के कारण रास्ते बाधित होने की समस्या से मिलेगी मुक्ति,टेक्निकल टीम ने किया तालाब का सर्वे

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली | पिचौकरा गांव में श्मशान स्थल के पास स्थित तालाब का जल्द होगा कायाकल्प । मेरठ से आई टेक्निकल टीम ने सर्वे कर एस्टीमेट किया तैयार । 

पिचौकरा गांव के बाहरी हिस्से में श्मशान स्थल के पास स्थित तालाब की लंबे समय से सफाई नहींं होने के कारण ओवरफ्लो होने से आसपास के रास्तो व बस्ती में जलभराव की समस्या बनी रहती है ,जिसके चलते श्मशान स्थल तक जाने का रास्ता भी अवरुद्ध हो जाता है। समस्या के मद्देनजर ग्रामीणों की मांग पर सीडीओ ने तालाब की सफाई व खुदाई कराने के निर्देश दिए थे। इसके लिए मेरठ से आई टेक्निकल टीम के सिविल इंजीनियर मनोज कुमार व अंकित कुमार ने नापतौल कर तालाब का सर्वे किया। सर्वे टीम जल्द इस कार्य की लागत का एस्टीमेट तैयार कर ग्राम पंचायत को देगी। जिसके बाद तालाब का कायाकल्प हो सकेगा। 


इस दौरान ग्राम सचिव रविन्द्र यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनीस कुरेशी, जगशोरण चौधरी, विपिन कुमार, विकास,  प्रदीप पंचाल आदि मौजूद रहे।