कोटेदार कि चयन में एडीओ पंचायत पर ग्रामीणों ने लगाया धांधली का आरोप 

कोटेदार कि चयन में एडीओ पंचायत पर ग्रामीणों ने लगाया धांधली का आरोप 

डलमऊ रायबरेली । बता दें मामला विकासखंड के ग्राम पंचायत शांडबरा गांव का है। जहां पर एडियो पंचायत कैलाश नाथ, ग्राम विकास अधिकारी प्रेमचंद एवं ग्राम प्रधान अनिल यादव की मौजूदगी में उचित दर विक्रेता कोटा के चयन हेतु बैठक पंचायत भवन में बुलाई गई। सभी के सहमत से मत की गणना हुई जिसमें 154 मत आशीष कुमार को मिले वह द्वितीय पक्ष गुंजन यादव को 155 मत प्राप्त हुए, तृतीय पक्ष विनीत कुमार को 10 मत प्राप्त हुए व चतुर्थ पक्ष दीपक को एक मत प्राप्त हुआ जिसमें गुंजन यादव विजय हो गए थे ग्रामीणों का आरोप है कि एडीओ पंचायत कैलाश नाथ ने अपने गलत पावर का इस्तेमाल करते हुए जीते हुए प्रत्याशी को भी प्रमाण पत्र नहीं दिया गुंजन यादव के साथ-साथ सैकड़ो ग्रामीणों को आरोप है कि एडीओ पंचायत ने पंचायत सहायक का बाद में बिना किसी के सहमत से आशीष कुमार के पक्ष में वोट डलवा दिया गुंजन यादव के समर्थन में सैकड़ो ग्रामीण धनु ब्लॉक पहुंच गए जहां पर उन्होंने पहले तो प्रदर्शन किया उसके बाद खंड विकासअधिकारी सत्यदेव यादव को प्रार्थना पत्र देकर एडियो पंचायत के खिलाफ कार्रवाई करने व पुनः जांच करवाने की मांग की है ।