योग से स्वास्थ्य और अच्छी व प्रेरक बातों से चरित्र का निर्माण, अवसर न गंवाएं, शिविर में आएं : रवि

योग से स्वास्थ्य और अच्छी व प्रेरक बातों से चरित्र का निर्माण, अवसर न गंवाएं, शिविर में आएं : रवि

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली। क्षेत्र के श्री नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज बुढेड़ा में सोमवार को हुए कार्यक्रम में विद्यार्थियों को जिला आर्य प्रतिनिधि सभा मंत्री रवि शास्त्री ने योग और संस्कार युक्त शिक्षा की महत्ता बताई। 

जिला मंत्री रवि शास्त्री ने जून माह के शिविर के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि ,सच्चा मित्र हमारा हितेषी होता है। जो आपको अच्छी आदतें सिखाए, बुराइयों से बचाए, ऐसे सच्चे मित्र का हमेशा सम्मान करना चाहिए तथा आपत्ति काल में उसकी सहायता भी करनी चाहिए। आज सच्चे मित्र की पहचान करना बहुत मुश्किल है। जो दिखावटी मित्र हो, उससे बचकर, सावधान रहना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में संस्कारयुक्त शिक्षा की महती आवश्यकता है, जिससे समाज सृजन व राष्ट्र का निर्माण होता है। उन्होंने जून माह में बड़ौत में होने वाले योग एवं चरित्र निर्माण शिविर में भी भाग लेने का विद्यार्थियों से आह्वान किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कृष्णपाल सिंह, शिव कुमार, मा शक्ति सिंह, मास्टर अरुण मलिक, आर्य विद्वान व पूर्व प्रधानाचार्य धर्मपाल त्यागी, नेहा चौधरी, मनोज शर्मा, कपिल आर्य, पिंकी चौधरी आदि मौजूद रहे।