न्यायालय में केस विचाराधीन होने के बावजूद जाली पासपोर्ट बनवाकर भेजा सऊदी अरब

न्यायालय में केस विचाराधीन होने के बावजूद जाली पासपोर्ट बनवाकर भेजा सऊदी अरब

गढ़मुक्तेश्वर

 पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा को थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव मुरादपुर निवासी शवाहत पुत्र अनीश ने प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाईं 2014 /16 में उसके भाई मुस्तयाव के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन था! जिसके चलते सऊदी अरब भेजने वाले एजेंट से मुस्तयाव ने फर्जी कागज बनवाकर नाम बदलकर मुस्तजीव के नाम से साउदी अरब ''चला गया है। तभी से न्यायालय से वारंट जारी है। पुलिस प्रार्थी के परिवार को परेशान कर रही है । जबकि प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार का उससे कोई मतलब नही रखते हैं फिर भी पुलिस की सहायता करने के लिये प्रार्थी ने अपने भाई को साउदी अरब से बुलाने का प्रयत्न किया सऊदी अरब से बुलाने के प्रयास से उसके भाई की पत्नी निशा व मायके वाले पिता इमरान भाई शययाज माता गुलजार प्रार्थी के के परिवार को धमकी देते हैं मुस्तजीव को सऊदी अरब से बनाने का प्रयास किया तो पूरे परिवार को झूठे मुकदमे में फसा देंगे फर्जी कागज बनवाने वाले सऊदी अरब भेजने वाले एजेंट निवासी थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा निवासी इमरान पुत्र शमशाद शाययाद पुत्र मुनाफ के खिलाफ भी जांच कर कार्रवाई करने की मांग की सिंभावली थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे ने जानकारी देते हुए बताया फर्जी कागजों के आधार पर पासपोर्ट बनाने वाले व सऊदी अरब भेजने वाले एजेंटों के खिलाफ प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी