सिंभावली शुगर मिल का केमिकल युक्त पानी कच्चे नाले के द्वारा गंगा नदी में डाला जा रहा है खुलेआम

सिंभावली शुगर मिल का केमिकल युक्त पानी कच्चे नाले के द्वारा गंगा नदी में डाला जा रहा है खुलेआम


चीनी बनाने में होता है खतरनाक केमिकल का इस्तेमाल

क्षेत्र में आर्सेनिक की मात्रा का स्तर भी बढ़ रहा है

गढ़मुक्तेश्वर
सिंभावली शुगर मिल से निकलने वाला केमिकल युक्त पानी कच्चे नाले के द्वारा फुलडेरा साइफन नाले में डाला जा रहा है जो सीधे गंगा नदी में पहुंच रहा है सिंभावली शुगर मिल के केमिकल युक्त पानी से गंगा में जीवन यापन कर रही डॉल्फिन मछलियों मछलियों को भी खतरा बना हुआ है क्योंकि सिंभावली शुगर मिल से निकलने वाले केमिकल युक्त पानी मे गंधक पोटाश व चीनी बनाने में खतरनाक केमिकल का इस्तेमाल भी किया जाता है जो खतरनाक केमिकल सिंभावली शुगर मिल के केमिकल युक्त पानी में मिलकर भूमि के भूगर्भ जल को दूषित कर रहा है भूमि के भूगर्भ जल दूषित होने के कारण क्षेत्र में शुगर हेपेटाइटिस सी नपुंसकता अतिसार कैंसर जैसी भयंकर बीमारियां फैल चुकी है शासन प्रशासन के अधिकारी सिंभावली शुगर मिल फैक्ट्री के द्वारा किए गए भूगर्भ के जल को दूषित होन से बचाने के लिए कोई कार्य योजना तैयार नहीं कर रहे हैं और क्षेत्र में भयंकर बीमारियां खेलने की ओर अग्रसर हो रही हैं क्षेत्र के राजनीतिक एवं समाजसेवी पर्यावरण प्रेमी लोगों से बात की गई  डॉ राजेंद्र सिंह औलख प्रोफेसर अब्बास अली चौधरी मनवीर सिंह ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह आदि लोगों ने जानकारी देते हुए बताया सिंभावली शुगर मिल से निकलने वाले केमिकल युक्त पानी से दर्जनों बीमारियों ने अपने पैर पसार लिए भूगर्भ का जल भी क्षेत्र में पीने लायक नहीं बचा जल में आर्सेनिक की मात्रा बढ़ने से गुर्दे लीवर फेफड़े कैंसर हेपेटाइटिस सी जैसी खतरनाक बीमारियां फैल रही हैं