पौधारोपण के साथ ही जालीदार सुरक्षा कवच का जुनून है अनिल महादेव का, संवर्धन को भी हैं संकल्पित

पौधारोपण के साथ ही जालीदार सुरक्षा कवच का जुनून है अनिल महादेव का, संवर्धन को भी हैं संकल्पित

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत। वृक्ष धरा के है आभूषण, करते यही हैं दूर प्रदूषण, के उद्घोष के साथ पौधारोपण हर दिन के संकल्प के साथ महादेव सेवा समिति के अध्यक्ष अनिल महादेव प्रतिदिन एक पौधे का रोपण स्वयं करते हैं तथा बाद में समिति के सदस्यों के साथ मिलकर पौधारोपण करते हैं। अनिल महादेव के पौधारोपण की खास बात यह है कि, वे जिस पौधे को लगाते हैं, उसके संरक्षण के लिए भी जालीदार सुरक्षा कवच भी लगाते हैं। 

अनिल महादेव बताते हैं कि, प्रतिदिन पौधारोपण उनकी जीवन शैली का हिस्सा बन गया है, इसके लिए वे पहले दिन स्थान का चयन करते हैं तथा आसपास के लोगों से सहमति लेते हुए उन्हें भी पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित करते हैं तथा उनके लिए पौधे उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी लेते हैं। महादेव सेवा समिति के पौधारोपण अभियान में शिवाजी, प्रताप, रुद्र प्रताप, अमित जैन,रामू, श्रवण, अंकित आदि भी शामिल हैं, जिनका संकल्प है कि, पौधारोपण के साथ ही  संरक्षण और संवर्धन तक की जिम्मेदारी निभाएंगे।