ईंटों से भरे ट्रेक्टर ट्रोले और बोलेरो को भीषण टक्कर, एक की मौत, 9 घायल 

ईंटों से भरे ट्रेक्टर ट्रोले और बोलेरो को भीषण टक्कर, एक की मौत, 9 घायल 

संवाददाता राहुल राणा व मनोज कलीना

बिनौली। बडौत मेरठ मार्ग पर हिंडन नदी के पास शनिवार की रात्रि ईंटो से भरे ट्रेक्टर ट्रोले व बोलेरो गाड़ी की आमने सामने की जबरदस्त टक्कर से ट्रेक्टर पर सवार एक युवक की मौत हो गयी। दुर्घटना में ट्रेक्टर व बोलेरो चालक सहित 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। 

मुज्जफरनगर के जोला गांव के एक ईंट भट्ठे से खिवाई निवासी ट्रेक्टर चालक शोएब पुत्र फारुख ट्रोले में ईंट भरकर गांव में ला रहा था। उसके साथ गांव के फारुख पुत्र जाबिर, सोनू पुत्र वकील, ओसामा पुत्र नब्बू निवासी खिवाई भी मजदूर थे। बरनावा से खिवाई का ही एक युवक दिलशाद दिल्लू पुत्र सलीम पर घर जाने के लिए ट्रेक्टर में बैठ लिया। बडौत मेरठ मार्ग पर हिंडन नदी के पास सामने से आ रही एक ब्लोरो गाड़ी व ट्रेक्टर ट्रोले की जबरदस्त टक्कर हो गयी, जिससे ट्रेक्टर नीचे खाई में जा गिरा। इंस्पेक्टर ने सलीम अहमद ने बताया कि ट्रेक्टर पर सवार दिलशाद दिल्लू की मौत हो गई, ट्रेक्टर चालक शोएब, फारुख, सोनू, ओसामा गंभीर रूप से घायल हुये है। सभी घायलों को गंभीर हालत में सीएचसी बिनौली से जिला अस्पताल बागपत के लिए रेफर किया है। 

इंस्पेक्टर ने बताया कि ब्लोरों गाड़ी में सवार आरिफ सद्दाम,खालिद, साजिद निवासी दभेड़ी मुज्जफरनगर हर्रा गांव में एक शादी समारोह में बारात में आये थे ,जो गाड़ी में सवार होकर वापस अपने गांव जा रहे थे | चारों गंभीर रूप से घायल हुए है। बारात के अन्य लोग उन्हें मेरठ अस्पताल में लेकर गये है। 

जबरदस्त सड़क दुर्घटना से मेरठ बडौत मार्ग जाम हो गया। सूचना पर सीओ बागपत देवेंद्र शर्मा ने पहुचकर दुर्घटना की जानकारी ली, और पुलिस ने जेसीबी बुलाकर मार्ग से क्षतिग्रस्त बलेरों गाड़ी को हटवाकर मार्ग सुचारू कराया।