बाल दिवस के ठीक अगले दिन, प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से पढाई की जगह काट रहे हैं घास

बाल दिवस के ठीक अगले दिन, प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से पढाई की जगह काट रहे हैं घास

संवाददाता शमशाद

चांदीनगर | स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सरकार तो दे नहींं रही, लिहाजा, मासूम बच्चों से पढाई के बदले स्कूल की साफ सफाई और दूसरे काम लिया जाने लगा है | बाल दिवस के अगले ही दिन बच्चे पढाई के बदले स्कूल में घास की कटाई करने में लगा दिए गए | 

गढी कलजरी गांव में प्राथमिक विद्यालय के बच्चें पढाई की जगह घास काटने को हुए मजबूर | विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को आदेश देकर लगाया गया है घास कटवाने में | ग्रामीणों ने बच्चों की वीडियो बना सोशल मीडिया पर की है वायरल ।

गढी नवादा गांव में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से शिक्षिका घास कटवा रही है,ग्रामीणों ने बताया कि, विद्यालय प्रांगण मे बढी घास में खतरा बना रहता है | सोमवार को विद्यालय की एक शिक्षिका ने बच्चों को पढाई के जगह घास कटवाने मे लगा रखा है | गांव के लोगो ने जब यह देखा ,तो बच्चों की घास काटते वीडियो बना सोशल मीडिया पर डाला और उच्च अधिकारियों से शिकायत की |

गाव के पूर्व प्रधान जय भाटी ने बताया कि, स्कूल की स्थिति दयनीय है,जहां मानक के अनुसार काम नहींं किया जाता है | उन्होंने कहा कि, ग्रामीण अपने बच्चों को  पढने के लिए भेजते हैं,जिससे उनके बच्चे पढकर कामयाब हों, लेकिन विद्यालय के बच्चों से काम करवाना शर्मनाक है |उन्होंने कहा कि, वह खुद भी उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगे।