गरीबों के मसीहा नहीं रहे तो क्या हुआ लेकिन अन्याय नहीं बर्दाश्त किया जाएगा ,,अदिति सिंह,

गरीबों के मसीहा नहीं रहे तो क्या हुआ लेकिन अन्याय नहीं बर्दाश्त किया जाएगा ,,अदिति सिंह,

रमेश बाजपेई 

रायबरेली। पटरी दुकानदारों की गुहार पर मनिका टॉकीज रोड स्थित दुकानदारों से मुलाकात कर विधायिका अदिति सिंह ने उनकी बात सुना और साथ ही संबंधित अधिकारियों को फोन पर ही फटकार लगाते हुए  कहा कि किसी भी सूरत में गरीब पटरी दुकानदार को यहां से नहीं हटाया जाएगा यह उनके स्वर्गीय पिता अखिलेश सिंह का लोकप्रिय क्षेत्र है और मैं यहां की विधायक हूं बर्दाश्त नहीं करूंगी यही नहीं एक शिकायतकर्ता की बात सुनते हुए कहा कि अनरगल तरीके से शिकायत कर रहा है तो उसका भारी नुकसान हो सकता है इसलिए वह गरीबों के पीछे ना पड़े सदर विधायक अदिति सिंह को अपने बीच पाकर पटरी दुकानदारों ने जिंदाबाद के नारे लगाए बताया जाता है कि काफी दिनों से नगर पालिका टीम कुछ दुकानदारों को अधिग्रहण के नाम पर उजाड़ने की साजिश रच रही थी जिसके खिलाफ कल विधायक प्रतिनिधि कमल श्रीवास्तव ने पहुंचकर अतिक्रमण हटाने पर रोक लगाते हुए सारी बात विधायिका से बताया जिस पर आज विधायिका ने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों का दर्द सुना।और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।