विजन लाइब्रेरी एंड कोचिंग सेंटर खुलने से क्षेत्र के बच्चों का आधुनिक शिक्षा में होगा विकास सुबोध मिश्रा,
रमेश बाजपेई
बछरावां रायबरेली। कस्बे के बछरावां-मौरावा रोड पर चौरसिया टेंट हाउस की गली के सामने क्षेत्र के बच्चों को आधुनिक परिपेक्ष से बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए विजन लाइब्रेरी एंड कोचिंग क्लासेस का भव्य उद्घाटन गुरुवार को संपन्न हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम के पूर्व सुंदरकांड पाठ का आयोजन एवं हवन किया गया। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए लाइब्रेरी के संचालक सुबोध मिश्रा ने बताया कि हमारा उद्देश्य क्षेत्र के बच्चों को आधुनिक समय में हो रहे नए नए प्रयोगों एवं घटित हो रही घटनाओं के विषय में तत्काल जानकारी उपलब्ध कराना है। लाइब्रेरी के माध्यम से हम बच्चों को प्रतिदिन नई नई पुस्तके व नए-नए नोट्स उपलब्ध कराकर और घटनाओं से तत्काल अवगत करा सकते हैं। साथ ही साथ उन्होंने क्षेत्र के बच्चों से अपील करते हुए कहा कि एक बार आप सभी विजन लाइब्रेरी एंड कोचिंग सेंटर में उपलब्ध पाठ्य सामग्री का प्रयोग करके देखें निश्चित ही आपको नई नई जानकारियां प्राप्त होंगी।