पश्चिमी उप्र में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना को केंद्र से मंजूर कराने को डिस्ट्रिक्ट बार एसो द्वारा जयन्त चौधरी से मांग

पश्चिमी उप्र में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना को केंद्र से मंजूर कराने को डिस्ट्रिक्ट बार एसो द्वारा जयन्त चौधरी से मांग

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत।रालोद सुप्रीम व केन्द्रीय कौशल विकास राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार जयन्त चौधरी का छपरौली जाते समय बागपत कलेक्ट्रेट के सामने जिला बार एसोसिएशन के तत्वाधान में अधिवक्ताओं ने किया जोरदार स्वागत तथा की पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बैंच स्थापना की मांग।

जिला बार अध्यक्ष रामकुमार तोमर व महामंत्री कपिल कुमार डेढा के नेतृत्व में सैकडों की तादाद में अधिवक्ताओं ने दिल्ली- सहारनपुर हाईवे पर पहुँच जयन्त चौधरी का माल्यार्पण व पुष्प वर्षा कर गगनभेदी नारेबाजी करते हुए स्वागत किया। जिला बार अध्यक्ष रामकुमार तोमर व महामंत्री कपिल कुमार डेढा ने जयन्त चौधरी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना की मांग को केन्द्र सरकार से पूर्ण कराने मांग रखी। इस पर जयन्त चौधरी ने कहा कि, आप जानते हैं ,मैं तो पहले से ही इस मांग के समर्थन में हूँ। 

वरिष्ठ अधिवक्ता देवेन्द्र आर्य ने चौधरी साहब को ऋषि दयानन्द रचित अमर ग्रन्थ सत्यार्थ प्रकाश तथा वैदिक गीतांजलि भजन संग्रह भेंट किया। इस अवसर पर जिला बार अध्यक्ष रामकुमार तोमर व महामंत्री कपिल कुमार डेढा, पूर्व अध्यक्ष जयवीर सिंह तोमर,पूर्व   डीजीसी  सुनील पंवार, देवेन्द्र आर्य, नरेन्द्र मान, मुनेन्द्र राणा, संजय पंवार, रामावतार शर्मा, धर्मेद्र काठा,अनुज ढाका,संदीप ठाकुर,  योगेन्द्र कुमार, नवीन ढाका,आजाद धामा, आकिब चौधरी, लोकेन्द्र तोमर,  महकार भाटी, अनुराधा शर्मा, अजय वर्मा, अमरपाल राणा, अर्जुन गिरि, मोहन बेदी,सेलक राम, पवन कुमार, विकास मलिक, सागर तोमर, प्रशान्त पंवार, आदि  अनेक अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।