शुक्रवार को तय होगी मंदिरों के पास मीट के होटल बंद कराने की रणनीति

यशवीर महाराज एवं हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार

शुक्रवार को तय होगी मंदिरों के पास मीट के होटल बंद कराने की रणनीति

शुक्रवार को तय होगी मंदिरों के पास मीट के होटल बंद कराने की रणनीति

- यशवीर महाराज एवं हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार

- 21 सितंबर को महापंचायत एवं आंदोलन करने की रखी गई है तारीख

- मंदिरों के पास बिक रहे मीट के होटल को बंद करने की की गई थी मांग

थानाभवन- स्वामी यशवीर महाराज के द्वारा थानाभवन में स्थित मंदिरों के आसपास खुले मीट के होटलो को बंद कराने की 21 सितंबर को चेतावनी दी गई थी। उसको लेकर हिंदू संगठनों एवं यशवीर महाराज शुक्रवार के दिन दयाल आश्रम एवं थानाभवन क्षेत्र में आंदोलन को लेकर एक बैठक करेंगे। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

शामली जनपद के थानाभवन कस्बे में आश्रम पंचतीर्थी, संत रविदास मंदिर, अमर हरि सनातन शिव मंदिर,थाने में स्थित मंदिर के आसपास नॉनवेज होटलो एवं ठेली लगाकर अंडा मीट व अन्य मांस की बिक्री की जाती है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर की थी। लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए स्वामी यशवीर महाराज आश्रम बघरा ने 21 तारीख में थानाभवन पहुंचकर मीट के होटल को बंद करने की घोषणा जारी की थी। वहीं हिंदू संगठन के लोगों ने भी थाना प्रभारी को पत्र देकर मंदिरों के खुले मीट के होटल को बंद करने की मांग की थी लेकिन थानाभवन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने के कारण 21 तारीख से पहले शुक्रवार के दिन दयाल आश्रम में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं एवं यशवीर महाराज के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लोगों से मंदिरों के पास मीट के होटल को बंद कराने के लिए रणनीति बनाने पर विचार विमर्श किया जाएगा। स्वामी यशवीर महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 तारीख को हम लोग हिंदू वीर और वीरांगनाओं के साथ थानाभवन में मंदिरों के पास खुले होटलो को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे और महा पंचायत करेंगे। धरना प्रदर्शन तब तक चलता रहेगा जब तक ऐसे होटलो को बंद नहीं किया जाएगा। वही दयाल आश्रम में बैठक के बाद क्षेत्र के मानपुर, भनेड़ा, मादलपुर, नोजल, रसीदगढ़, ख्यावड़ी, उमरपुर, यारपुर, खेड़ा गदाई,मनट मंटी, जाफरपुर, हसनपुर लुहारी, लतीफगढ़ आदि गांव में लोगों से जनसंपर्क किया जाएगा।