ट्रैक्टर ट्राली व ट्रक की टक्कर, ट्राली में बैठे मजदूरों को बचाने के चक्कर में चालक ने यात्री शैड पर ट्रक चढाने से कई वाहन मलबे में दबे

ट्रैक्टर ट्राली व ट्रक की टक्कर, ट्राली में बैठे मजदूरों को बचाने के चक्कर में चालक ने यात्री शैड पर ट्रक चढाने से कई वाहन मलबे में दबे

संवाददाता अजय कुमार

बालैनी।मेरठ-बागपत हाइवे पर दत्तनगर मोड़ के समीप मजदूरों से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली और ट्रक की टक्कर |  बड़ा हादसा होने से टला, जबकि ट्रक ने अनियंत्रित होकर वहां बने यात्री शेड को तोड़ दिया |अचानक हुई घटना से वहां अफरा तफरी मची। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुँचकर जेसीबी द्वारा वाहनों को निकलवाया।

बुधवार की सुबह ,सिंघावली अहीर गाँव से एक ट्रैक्टर ट्रॉली खेतों में जा रही थी ,जिसमें दर्जनों मजदूर बैठे हुए थे। जैसे ही ट्रेक्टर ट्रॉली मेरठ-बागपत मार्ग पर दत्तनगर मोड़ के समीप पहुँची, तो ट्रेक्टर चालक उसे तेज रफ्तार में ही दत्तनगर की तरफ मोड़ने लगा ,तभी सामने से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। ट्रक चालक ने ट्रेक्टर ट्रॉली में बैठे मजदूरों को बचाने का पूरा प्रयास किया और उन्हें बचाने के चक्कर में ट्रक वहां बने यात्री शेड से टकरा गया , जिससे यात्री शेड टूटकर वहीं गिर गया और उसके नीचे खड़े कई वाहन दब गए। 

अचानक हुई इस घटना से वहां अफरा तफरी मच गई और ट्रेक्टर चालक व उसमें बैठे सभी मजदूर मौके से भाग गए। सूचना पाकर मौके पर पहुँची बालैनी पुलिस ने जेसीबी की मदद से यात्री शेड के नीचे दबे वाहनों को निकलवाया। प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह का कहना है कि, दुर्घटना में किसी को कोई चोट नही आई है और ना ही अभी तक थाने में कोई तहरीर आई है |