पुस्तक ना लाने पर कोचिंग टीचर ने छात्र पर थप्पड़ों से की बौछार पीड़ित का आरोप।

पुस्तक ना लाने पर कोचिंग टीचर ने छात्र पर थप्पड़ों से की बौछार पीड़ित का आरोप।

 रमेश बाजपेई 
हरचंदपुर रायबरेली। मामला  जनपद के हरचंदपुर का  है। जहां एक कोचिंग टीचर ने पुस्तक लेकर ना आने पर छात्र को जबरदस्त पिटाई कर दी छात्र ने अपनी आपबीती अपने परिवार जनों से बताई परिवार के लोगों ने थाना हरचंदपुर में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरा बच्चा गंगागंज में कोचिंग जाता है। जहां की रहने वाली महिला टीचर ने बच्चे को पुस्तक लेकर ना आने पर बच्चे पर ताबड़तोड़ थप्पड़ों की बरसात कर दी जो की यह जांच का विषय है। लेकिन सरकार की गाइडलाइन कुछ दिनों पहले ही जारी की गई है। की कोचिंग या विद्यालय में बच्चों को मारा ना जाए लेकिन यहां की दबंग शिक्षिका परिवाजनों से बात करने के बाद कहती है। कि हम मारेंगे आपको जो करना है। वह कर लीजिए अब देखने वाली बात यह होगी की खबर प्रकाशित होने के बाद क्या कार्यवाही होती है। फिलहाल पीड़ित बच्चे के पिता पुलिस अधीक्षक चौखट पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।