मलकपुर शुगर मिल का कैमिकल युक्त गंदे पानी की दुर्गंध से श्वास रोग व भूगर्भीय जल प्रदूषित होने से कैंसर जैसे भयावह रोग

मलकपुर शुगर मिल का कैमिकल युक्त गंदे पानी की दुर्गंध से श्वास रोग व भूगर्भीय जल प्रदूषित होने से कैंसर जैसे भयावह रोग

भाकियू अराजनैतिक ने तहसील में किया विरोध प्रदर्शन, दी आंदोलन की चेतावनी

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बड़ौत।भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ,के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने मलकपुर चीनी मिल से निकलने वाले गंदे नाले को लेकर तहसील में प्रदर्शन किया।संगठन ने बैनर तले काफी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण तहसील में एकत्रित हुए तथा मलकपुर चीनी मिल की अव्यवस्थाओं के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। 

प्रदर्शन करने वालों का कहना था कि, मलकपुर शुगर फैक्ट्री के कैमिकल का पानी व अन्य फैक्ट्रियों का गन्दा पानी मलकपुर खॉस व अन्य  स्रोतों द्वारा यमुना नदी में डाला जा रहा है ,इससे क्षेत्र में गन्दे पानी की दुर्गन्ध एवं नदी का जल भी प्रदूषित हो रहा है।इतना ही नहींं भूगर्भीय जल भी प्रदूषित होने से गाँव में लोग बीमारी से ग्रस्त हो रहे हैं,आम जन का जीना दुस्वार हो रहा है। बताया कि, नाले के पास से लोगों को वहाँ से गुजरते समय सांस लेने में कठिनाई एवं गम्भीर बीमारिया फैल रही हैं |

किसानों व ग्रामीणों का कहना है कि,भू जल प्रदूषित हो रहा है ,जिसके कारण कैंसर जैसी भयानक बीमारियां लोगो को घेरने लगी है। कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान मांग की, कि कैमिकल युक्त पानी की सफाई कर नहर अथवा नाले द्वारा नदी में डाला जाये। अगर इन समस्याओं पर शासन प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होती है, तो भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा आन्दोलन करने के लिए उन्हें विवश होना पड़ेगा।

 प्रदर्शन करने वालों में नरेशपाल सिंह, धर्मवीर सिंह, कुलदीप कुमार,सुरत सिंह , सुधीर सिंह, नरेन्द्र, जसबीर सिंह, सहन्सर, संजीव दांगी आदि मौजूद रहे।