गढी कलंजरी में श्मशान घाट बनवाने की मांग ,भाकियू ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।गढी कलजंरी गांव में श्मशान घाट बनवाने की मांग को लेकर भाकियू अखंड ने शुक्रवार को नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया। उन्होंने तत्काल समाधान ना होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।
गढी कलंजरी गांव में श्मशान घाट न होने को लेकर ग्रामीणों को खुले में हिंड़न नदी किनारे शवों का दाह संस्कार करने को मजबूर होना पड़ रहा है। गत सप्ताह बारिश में तिरपाल ढककर शव दहन करते परेशान ग्रामीणों का वीडियो भी वायरल हुआ था। शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन अखण्ड के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र कसाना इसी मांग को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे। उन्होने नायब तहसीलदार मोनिका यादव को ज्ञापन देकर गांव में श्मशान घाट बनवाने की मांग की। साथ ही मांग पूरी ना होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। इस दौरान कई भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।