मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के पहली निकली झांकी

मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के पहली निकली झांकी
अजय कुमार मिश्र
आजमगढ़ : सरायमीर थाना क्षेत्र स्थित राम जानकी मंदिर छित्तूपट्टी में दुर्गा माता मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के पहले गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण कराया गया। इसके विधि विधान सें मंत्रोउच्चार के बाद मूर्ति की स्थापना कराई गई। इस दौरान श्रद्वालुओं की जय माता दी की उद्घोष से पूरा क्षेत्र भक्ति मय हो उठा।
             सरायमीर थाना क्षेत्र स्थित रामजानकी मंदिर छित्तूपट्टी परिसर में माता दुर्गा की मूर्ति की प्राण प्रतिमा मंगलवार को विवि विधान से कराया गया। मूर्ति स्थापना के पहले मंदिर के पूजारी के नेतृत्व में मंदिर परिसर में मूर्ति स्थापना से पहले से मूर्ति को पूरे गांव में गाजे बाजे के साथ झांकी निकाली गई। पूरे क्षेत्र में भ्रमण करते हुए पून: परिसर पहुंचा,जहंा पूजारी श्यामसुन्दर पाठक द्वारा विवि विधि के साथ दुर्गा माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापित कराया। इस दौरान महिलाओं ने देवी पचरा गीत गाते चल रही थी। इस मौके पर रामजानकी मंदिर सेवा समिति के सुनील राय,दिनेश विश्वकर्मा,राजेश पाठक, पंकज राय,अनिल राय, डा.सीताराम यादव,नाटेयादव. राजूयादव, भूट्टूयादव, दयाराम, महेन्द्र यादव, अजय पाठक आदि लोग मौजूद रहे।