फरार चल रहे गौ तस्कर को पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मारते हुए गिरफ्तार कर लिया

फरार चल रहे गौ तस्कर को पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मारते हुए गिरफ्तार कर लिया

फलावदा: क्षेत्र के नगला हरेरू गाँव निवासी फरार चल रहे गौ तस्कर साजिद पुत्र वाहिद को पुलिस ने मवाना मार्ग से झिझाडपुर से मार्ग पर बिना नंबर की बाइक से फरार हो रहा था पुलिस ने पीछा कर गौ तस्कर को गोली मारते हुए घायल कर गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने बताया कि 22 अगस्त को साजिद  अपने दो भाइयों के साथ अमरोली उर्फ बड़ा गांव के जंगल में गोकशी कर रहा था सूचना पर पहुंची पुलिस के पहुंचने से पहले ही साजिद और मतीन ,नवाब मौके से फरार हो गया थे साजिद पर गोकशी के 9 मुकदमे दर्ज हैं 

यह था मामला जगल में तीन गायो की हत्या करने की तैयारी कर रहे खुर्शीद पुत्र शब्बीर निवासी गांव अमरोली उर्फ बड़ागांव को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था जबकि 10 दिन पूर्व वाहिद पुत्र नत्थू को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा था गौ तस्कर मतीन, साजिद नवाब पुत्रगण वाहिद गांव नगला हरेरू  फरार चल रहे थे पुलिस ने गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से तीन जिंदा गाय एवं गोवंश को काटने वाले हत्यार और  दो बाइक बरामद कर थाने ले गए थे तीनों गौ तस्करों पर एक दर्जन से अधिक गोवंश की हत्या और पशु क्रूरता अधिनियम के मुकदमे दर्ज हैं  तीनों को तस्करों के यहां पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश दी है लेकिन तीनों आरोपी पुलिस के हाथ नही लग रहे थे एसआई नरेंद्र कुमार का कहना है कि  गौ तस्करों की तलाश में रोजाना दबिश दी जा रह थीं सूचना मिलने पर आज बुधवार को देर शाम साजिद झिझाडपुर मार्ग से फरार हो रहा था गिरफ्तार करने वाली टीम में दरोगा धर्मेंद्र, कांस्टेबल जय सिंह, दीपक ,अर्जुन खारी, आदि के सिपाही शामिल रहे हैं